राजस्थान: झालरापाटन विधानसभा सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
ABP News Bureau | 27 Nov 2018 06:48 PM (IST)
मानवेंद्र सिंह बीजेपी के बागी हैं...और दूसरे बाहरी...और मुकाबला सीएम वसुंधरा से है...जिनके लिए झालावाड़ पिछले 29 सालों से कर्मभूमि रही है...इसलिए करणी सेना के भरोसे मानवेंद्र सिंह उनके ही गढ़ में कितनी चुनौती देने में कामयाब होते हैं...इसका फैसला 11 दिंसबर को हो जाएगा.