HOT अंदाज में इवेंट में पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा, पहले स्टारडम से लगता था डर
ABP News Bureau | 20 Nov 2018 03:24 PM (IST)
मिस वर्ल्ड के खिताब ने भले ही मानुषी छिल्लर को रातों रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया हो लेकिन शुरूआत में उन्हें इससे डर लगता था.