मनोहर पर्रिकर के कॉलेज के दोस्त बकुल देसाई ने बताई उनकी कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें
ABP News Bureau | 18 Mar 2019 12:30 PM (IST)
मनोहर पर्रिकर जी के कॉलेज के दिनों के साथी बकुल देसाई ने उनके बारे में कहा कि वो एकदम सादे और सरल इंसान थे. वो बुशर्ट पहनते थे, कंघी नहीं करते थे, चप्पल पहनते थे. वो हॉस्टल के मेस सेक्रेट्री थे. एक बार मेस की स्ट्राइक हुई तो पर्रिकर 40 छात्रों को लेकर खाना बनाने मेस में पहुंच गए. वो लोगों की मदद करते थे, विपक्षी को सम्मान की भावना से देखते थे. मैं करीबी था पर नियम तोड़ूा तो मुझे ही फाइन कर देते थे. खुद पे भी फाइन लगा लेते थे. IIT में सम्मान के लिए बुलाया तो उन्होंने झुक कर गुरु का पैर छुआ जिसके बाद 5 मिनट तक तालिया बजती रहीं.