हिम्मत है तो घोषणापत्र में लिखें 370 वापस करेंगे: PM Modi । पंचनामा
shubhamsc | 13 Oct 2019 07:48 PM (IST)
मैं विरोधियों को चुनौती देता हूं. अगर आपमें हिम्मत है तो इस चुनाव में स्पष्ट स्टैंड लेकर आप सामने आएं। अगर आपमें हिम्मत में है, और कान खोलकर हमारे विरोधी सुन लें, अगर आप में हिम्मत है तो इस चुनाव में भी और आने वाले चुनावों में भी, आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विषय में अनाप शनाप बातें करने वाले लोग, अगर हिम्मत है तो अपने चुनावी घोषणापत्र में एलान करें कि वो धारा 370, 35 A जो बीजेपी ने, मोदी सरकार ने हटाई है, वो घोषणा करें हम वापस लाएंगे। हिम्मत है तो करो, 5 अगस्त के निर्णय को हम पलट देंगे, चुनौती देता हूं मैं, ये घड़ियाली आंसू बहाना बंद करो। आप मुझे बताइये ये रोज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, इनमें से किसी में दम है अब कि 370 को वापस ला दें , है दम, आप लोग लाने देंगे, क्या हिंदुस्तान लाने देगा, और लाने की कोशिश करेगा वो बच पाएगा क्या, उसका राजनीतिक भविष्य बचेगा क्या, देश उसको स्वीकार करेगा क्या, जब इन लोगों को भी मालूम है कि उनकी चलने वाली नहीं है तो घड़ियाली आंसू क्यों बहा रहे हो रे...