मध्य प्रदेश: सीहोर में आफत बनी लगातार बारिश, दमोह जिले में बाढ़ जैसे हालात
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 09:40 AM (IST)
लगातार बारिश से मध्यप्रदेश से भी परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. पहली तस्वीर सीहोर जिले की है जहां भारी बारिश से नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद आंवली घाट पर पानी का प्रभाव तेज हो गया है और लोग इस पार से उस पार जाने के लिए नाव की सवारी करने को मजबूर हैं, पुल ना होने की वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालने को मजबूर हैं. लोग अपने वाहनों को भी नाव की सवार कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं.