मध्य प्रदेश: अश्विनी शर्मा ने ABP न्यूज से कहा- IT की छापेमारी में बरामद रकम बिजनेस का हिस्सा
ABP News Bureau | 12 Apr 2019 10:06 AM (IST)
भोपाल में इनकम टैक्स की छापेमारी में करोड़ों बरामद होने के बाद कमलनाथ के करीबी बताए जा रहे अश्विन शर्मा ने कबूल किया है कि हां पैसा उनका था. भोपाल में आयकर विभाग के छापे से चर्चा में आए अश्विन शर्मा पहली बार कैमरे के सामने आए. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अश्विन शर्मा ने बरामद रकम को अपने बिजनेस का हिस्सा बताया. आपको बता दें पांच दिन पहले आयकर विभाग ने कमलनाथ के करीबियों पर छापा मारा था. इस छापे में अश्विनी शर्मा पर देशी-विदेशी हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ है.