लिंचिंग लेटर विवाद पर आई फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और अशोक पंडित की प्रतिक्रिया, देखिए क्या कहा
ABP News Bureau | 26 Jul 2019 05:24 PM (IST)
हाल ही में 49 बड़ी हस्तियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री को भीड़ की हिंसा को रोकने को लेकर खत लिखा था. अब 'चुनिंदा मामलों में ही आलोचना और विरोध' करने का आरोप लगाते हुए करीब 61 अन्य हस्तियों ने खुला खत लिखा है. खत का शीर्षक है- 'Against Selective Outrage and False Narratives'. इस खत को लिखने वाली हस्तियों में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, गीतकार प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं.