दूध के बाद गैस सिलिंडर हुआ महंगा, देखिए कितनी और क्यों बढ़ी कीमत?
ABP News Bureau | 01 Jun 2019 08:45 PM (IST)
बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा हो गया है... वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी 1 रुपए 23 पैसा मंहगा बिकेगा... दिल्ली में आज से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 रुपये का मिलेगा, इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपए हो गई है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है... दाम बढ़ने के बाद इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी.