यूपी के बुलंदशहर में वोटिंग के बाद हुई हिंसा, महागठबंधन उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट पर किया हमला
ABP News Bureau | 12 Apr 2019 10:39 AM (IST)
बुलंदशहर जिले के अलीपुर गांव में आरोप है कि गौतमबुद्धनगर सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार सतबीर नागर के पोलिंग एजेंट राकेश प्रधान पर बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा के पोलिंग एजेंट दीपक दुलहरा के लोगों ने हमला बोल दिया, आरोप है कि हमला कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी के अलावा बंदूक भी तानी. इस हमले में 3 लोग घायल हुए हैं जिनमें से पोलिंग एजेंट राकेश की हालत गंभीर है. मामला वोटिंग के दौरान वोट डालने को लेकर हुए विवाद का है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.