Whooping Cough यानी काली खांसी से कैसे बचें? | Health Live
एबीपी लाइव | 17 Apr 2024 10:23 AM (IST)
काली खांसी आम सर्दी की तरह शुरू हो सकती है, लेकिन सर्दी के विपरीत, खांसी हफ्तों या महीनों तक रह सकती है। काली खांसी के लक्षण आमतौर पर इसका कारण बनने वाले बैक्टीरिया के संपर्क में आने के 5 से 10 दिनों के भीतर विकसित होते हैं। कभी-कभी लक्षण 3 सप्ताह तक विकसित नहीं होते हैं। इसके बारे मे जानने के लिए पूरा video देखें