कड़क | सूर्य ग्रहण को लेकर कीजिए हर वहम दूर, गुरुजी पवन सिन्हा से 'कड़क' टीम की बातचीत
ABP News Bureau | 23 Dec 2019 07:48 PM (IST)
26 दिसंबर को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों में सालों से कई तरह के भ्रम रहे हैं. तो आपके हर वहम को दूर किया है कड़क टीम ने गुरुजी पवन सिन्हा से बातचीत करके.