बिना हार्ट ट्रांसप्लांट दौड़ने लगी जिंदगी की डोर, LAVD तकनीकी का कारनामा
ABP News Bureau | 06 Oct 2021 10:35 AM (IST)
1 साल बाद फिर पहले की तरह धड़कने लगा दिल
बिना हार्ट ट्रांसप्लांट दौड़ने लगी जिंदगी की डोर
ये हनी मोहम्मद हैं, 2 साल पहले इनके चेहरे से ये मुस्कान गायब थी, 2018 में हनी को दिल की तकलीफ शुरु हो गई थी, उनका दिल कमजोर हो गया था और मुश्किलें काफी बढ़ चुकी थीं. डॉक्टरों ने हनी को हार्ट ट्रांसप्लाट की सलाह दी लेकिन बात नहीं बनी.. ऐसे में डॉक्टरों ने आर्टिफिशियल हार्ट एक्सप्लेनेशन सर्जरी की सलाह दी.