5 year old child died of amoeba! | Kerala | amoeba | Health Live
एबीपी लाइव | 23 May 2024 01:17 PM (IST)
Kerala में एक 5 साल के बच्चे की अमीबा खाते ही मौत हो गई. ये अमीबा जिसे Naegleria Fowleri कहा जाता है, इसे ब्रेन ईटिंग अमीबा (brain-eating amoeba) यानी दिमाग खाने वाला अमीबा भी कहा जाता है. ये अमीबा ब्रेन में एंटर करते ही टिश्यूज को destroy कर देता है. इस इन्फेक्शन को ‘प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोइन्सेफ्लाइटिस’ कहते हैं. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार संक्रमण तब होता है जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं. लड़की ने एक मई को पास के तालाब में स्नान किया था और 10 मई को बुखार के लक्षण दिखाई दिए. सूत्रों ने कहा, 'बच्ची ने सिरदर्द और उल्टी की शिकायत की. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. बाद में दवा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी