पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा चरम पर, अमित शाह के रोडशो में हुई आगजनी, TMC समर्थकों पर लगा आरोप
ABP News Bureau | 14 May 2019 10:24 PM (IST)
पश्चिम बंगाल को बीजेपी ने एक चैलेंज की तरह ले लिया है और उसी चैलेंज में आज हिंसा हो गई. अमित शाह ने कोलकाता में रोड शो किया लेकिन रोड शो को जहां खत्म होना था, उससे पहले ही तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बात आगजनी तक बढ़ गई. अमित शाह को रोड शो खत्म करना पड़ा. उन्हें विवेकानंद के घर जाना था लेकिन वो जा नहीं सके. हंगामे के बाद अमित शाह से सबसे पहले ABP न्यूज से बात की और बताया कि रोड शो के दौरान क्या हुआ.