जानें क्यों जयपुर के विजय कुमार शर्मा को कहते हैं 'मंकीमैन', उन्हें दूर से ही पहचान लेते हैं बंदर
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 11:27 AM (IST)
इस वक्त सारा देश गर्मी से परेशान है. वहीं राजस्थान में और भी ज्यादा बुरे हालात हैं. ऐसे में इंसान तो इंसान जानवर भी सूरज के प्रकोप से बेहाल हैं. ऐसा ही कुछ हाल जयपुर के बंदरों का भी है. लेकिन इस गर्मी में इन बंदरों के लिए विजय कुमार शर्मा एक दोस्त से कम नहीं हैं. विजय को जयपुर के लोग मंकी मैन के नाम से भी बुलाते हैं.