वर्ल्ड कप 2019: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और संदीप पाटिल से जानिए कैसी है टीम इंडिया की चयनित टीम?
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 05:09 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव और एम एस धोनी बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे. के एल राहुल को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में चुना गया है. हार्दिक पांड्या और विजय शंकर को बतौर आलराउंडर टीम में जगह दी गई है. स्पिन का जिम्मा एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर रहेगा. रवींद्र जडेजा तीसरे स्पिनर की भूमिका में होंगे. बुमराह वर्ल्ड टीम में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार शमी का साथ देंगे.