राजनीति को लेकर इतनी कन्फ्यूज क्यों हैं सपना चौधरी? देखिए
ABP News Bureau | 04 May 2019 10:39 PM (IST)
चुनावी मौसम में सियासत के मैदान में सितारे चमकने लगते हैं...इन्हीं सितारों में से एक हैं सपना चौधरी. सपना औपचारिक तौर पर किसी पार्टी में नहीं है लेकिन इन दिनों वो खुलकर दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का प्रचार कर रही हैं. सपना से जब पूछा जाता है कि जब प्रचार कर रही हैं तो पार्टी में शामिल क्यों नहीं हो जाती तो वो कहती हैं कि अभी तो सिर्फ मनोज तिवारी को जिताना है. जबकि पिछले साल वो कांग्रेसी नेताओं के गुण गा रही थीं...सपना के इस सियासी कन्फ्यूजन पर ही हमारा ये शो--- सपना का चुनावी डांस.