51 शक्तिपीठों में से एक है मां विशालाक्षी का शक्तिपीठ
shubhamsc | 06 Oct 2019 08:33 AM (IST)
आप सभी को महाअष्टमी की शुभकानाएं. मां के मंदिरों पर भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हैं. खास तौर से मां के शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है. आज नवरात्र के मौके पर हम आपको दिखाते हैं मां के 51 शक्तिपीठों में से एक विशालाक्षी शक्तिपीठ की अद्भुत लीला.