'देशद्रोही' महबूबा ? । बिहार के किशनगंज की जनता का पीएम मोदी पर मूड । कौन बनेगा प्रधानमंत्री फुल 04.04.2019
ABP News Bureau | 04 Apr 2019 08:54 PM (IST)
कल देश को बांटने वाला बयान देने के बाद भी महबूबा नहीं रुकीं, उसके बाद महबूबा ने देश के लोकतंत्र पर उंगली उठाने वाला ट्वीट कर अपने जहरीले बयानों का सिलसिला जारी रखा, महबूबा ने ट्विटर पर लिखा कि- पहले लगता था कि हम एक लोकतंत्र में है लेकिन अब लगता है प्रशासन कश्मीरियों को सामूहिक सजा देने पर उतारू है. कांग्रेस भी महबूबा के बयान पर बरस रही है.
'देशद्रोही' महबूबा ? । बिहार के किशनगंज की जनता का पीएम मोदी पर मूड । कौन बनेगा प्रधानमंत्री फुल 04.04.2019ो
'देशद्रोही' महबूबा ? । बिहार के किशनगंज की जनता का पीएम मोदी पर मूड । कौन बनेगा प्रधानमंत्री फुल 04.04.2019ो