चुनाव आयोग के बैन के बाद भक्ति में लीन हुईं साध्वी प्रज्ञा, हुआ मां काली से सामना !
ABP News Bureau | 03 May 2019 08:18 PM (IST)
चुनाव आयोग ने विवादित बयानों की वजह से साध्वी के प्रचार पर प्रतिबंध लगा रखा है, जो कल तक जारी रहेगा. लेकिन बैन के बीच भी साध्वी को चैन नहीं है और चुनावी ढोल झाल बज रहा है. साध्वी सिर्फ ढोल ही नहीं बजा रही बल्कि मंदिरों में पूजा करते हुए जयकारा भी लगा रही हैं और आरती भी मगन होकर गा रही हैं. साध्वी प्रज्ञा भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार हैं.. और यहां इनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है.