कर्नाटक सरकार ने अलग झंडे के लिए बनाई 9 सदस्यों की कमेटी
ABP News Bureau | 18 Jul 2017 02:39 PM (IST)
कर्नाटक में अलग झंडे की मांग को लेकर विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है. कर्नाटक सरकार ने नौ लोगों की कमेटी बनाई है जो झंडे का डिजाइन तय करेगी. इस झंडे को कानूनी मान्यता दिलाने का काम भी इसी कमेटी को सौंपा गया है. अभी तक सिर्फ जम्मू कश्मीर का ही अलग झंडा है. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने ये कदम इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उठाया है. कर्नाटक में अगल झंडे की मांग काफी पहले से उठती रही है.