एयर स्ट्राइक के लिए कंगना रनौत ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हैं
ABP News Bureau | 04 Mar 2019 11:24 AM (IST)
हाल ही में दिल्ली में हुए एक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से हुई अपनी मुलाकात के बारे में पूछे गए एक सवाल के बारे में कंगना ने कहा, "मैंने (पाक के खिलाफ एयर स्ट्राइक के लिए) प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. ये बेहद ट्रिकी सिचुएशन थी मगर जिस तरह से उन्होंने इसे हैंडल किया, उसे कोई और हैंडल नहीं कर सकता था." कंगना ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी की बार बार और कड़े शब्दों में आलोचना की जाती है जो कि बेहद दुखद भी है. कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पर उन्होंने सभी की तरफ से उन्हें शुक्रिया कहा और उन्हें कहा कि हम उनकी लीडरशिप में बेहद सुरक्षित महसूस करते हैं.