Hamara Samvidhan: जानिए कैसे बना भारत का संविधान ? | Samvidhan Diwas 2019
ABP News Bureau | 25 Nov 2019 07:01 PM (IST)
भारत का संविधान (Constitution of India) दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. ये संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को पारित हुआ. पारित होने के दो महीने बाद संविधान 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ. इसे पारित हुए 70 साल हो चुके हैं. 26 नवम्बर का दिन भारत के 'संविधान दिवस' के रूप में घोषित किया गया है, जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान सभा ने दो साल, 11 महीने और 18 दिन में हमारे संविधान को तैयार किया. हमारे देश का संविधान कैसे बनकर तैयार हुआ, इस पर आपके पसंदीदा चैनल एबीपी न्यूज ने एक सीरीज तैयार की है. देखिए हमारी ये खास पेशकश.