जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के विवादित बयान की पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
ABP News Bureau | 22 Jul 2019 10:00 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने विवादित बयान दिया है. करगिल में एक कार्यक्रम के दौरान जब सत्यपाल मलिक भाषण देने मंच पर पहुंचे तो कुछ ऐसा कहा दिया जो राज्य के सियासतदानों को नागवार गुजर रही है. सत्यपाल मलिक ने साफ कहा कि आतंकियों को भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए, ना कि पुलिसवालों की. सत्यपाल मलिक ने कहा उनको मारो जिन्होंने तुम्हारा मुल्क लूटा है. प्रदेश के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने गर्वनर के इस बयान की निंदा की है. हालांकि, इससे पहले भी सत्यपाल मलिक का नाम विवादों से जुड़ा था, जब उन्होंने कहा कि आतंकियों की मौत पर भी उन्हें दुख होता है.