जम्मू कश्मीर: टेरर फंडिंग पर NIA का प्रहार, बारामूला में सज्जाद लोन के करीबी कारोबारियों के घर मारा छापा
ABP News Bureau | 28 Jul 2019 08:04 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग पर सुरक्षा एजेंसियों का फंदा कसता जा रहा है. आज एनआईए ने सरहद पार से हो रही साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जम्मू-कश्मीर के चार जगहों पर छापेमारी की. एनआईए की टीम ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में चार कारोबारियों के घर छापा मारा. बताया जा रहा है कि जिन अधिकारी के घर NIA ने छापेमारी की वो अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी हैं. अधिकारी इन कारोबारियों के घर से बरामद दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. इससे पहले भी एनआईए अब तक कश्मीर के मशहूर कारोबारी जहूर वटाली को टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया था.