पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रहने वाले 7 साल के लापता बच्चे का शव बांदीपुरा में हुआ बरामद
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 10:06 AM (IST)
सरहद पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके के 7 साल के बच्चे का शव का बांदीपुरा के गुरेज इलाके में किशनगंगा नदी से बरामद हुआ है. मृतक बच्चे का नाम आबिद अहमद बताया जा रहा है जो पीओके के मिनिमर्ग का रहने वाला था और स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हो गया था. जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि वो किशनगंगा नदी में गिर गया होगा जिसे पीओके में नीलम नदी कहा जाता है. उसके बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों ने बच्चें के शव को वापस सौंपने की अपील की है.