जैकी श्रॉफ का गुजराती सिनेमा में डेब्यू, मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ के रिमेक में आएंगे नजर
ABP News Bureau | 24 Mar 2018 10:33 AM (IST)
जैकी श्रॉफ उर्फ जग्गू दादा का स्टाइल बॉलीवुड के तमाम सितारों से जुदा है और उनका यही अलग अंदाज़ जल्द नज़र आयेगा एक गुजराती फ़िल्म में, जिसके मुहूर्त पर पहुंचे खुद जग्गू दादा और मुहूर्त क्लैप दिया जानेमाने फिल्ममेकर और एक्टर आशुतोष गोवारिकर ने.