लखनऊ में राहुल-प्रियंका का 15 किलोमीटर का रोड शो खत्म
ABP News Bureau | 11 Feb 2019 07:03 PM (IST)
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी की जिम्मेदारी दी है. यूपी में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के रोड शो के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक की मौजूद थे. लोगों ने फूल मालाओं से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्वागत किया. दोनों नेता भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.