INX मामले में चिदंबरम को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत याचिका पर 23 अगस्त को होगी सुनवाई | पंचनामा
ABP News Bureau | 21 Aug 2019 07:48 PM (IST)
चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई नहीं की. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख दी है. इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के वकीलों ने बड़ा जोर लगाया लेकिन सुनवाई आज नहीं हो पाई. INX मीडिया केस में बुरे फंसे पी चिदंबरम को जमानत दिलाने के लिए कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद की टीम आज सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंची. सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि हाईकोर्ट ने अपील का वक्त नहीं दिया तो जस्टिस एनवी रमन्ना ने ये कहते हुए केस को चीफ जस्टिस के पास भेज दिया कि चीफ जस्टिस ही तय करेंगे कि इस केस की सुनवाई कौन सी बेंच करेगी और कब करेगी .. चिदंबरम का पक्ष था कि गिरफ्तारी से अभी राहत दी जाए तो कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस ही आदेश पारित करेंगे.