Interview: फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' के निर्देशक अभिषेक शर्मा और लेखिका अनुजा चौहान से खास बातचीत
ABP News Bureau | 23 Aug 2019 11:24 PM (IST)
फिल्म द ज़ोया फैक्टर का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं. रॉम कॉम जॉनरा की ये फिल्म अनुजा चौहान के नोवेल ज़ोया फैक्टर पर आधारित है. फिल्म में सोनम और दिलकर के अलावा संजय कपूर भी हैं. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.