भारत के एक्शन से डरे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, फेसबुक पोस्ट से निकाली भड़ास
ABP News Bureau | 20 Feb 2019 09:24 AM (IST)
पुलवामा अटैक के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा तो डरा सहमा पाकिस्तान अब गीदड़ भभकी पर उतर आया है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने फेसबुक के जरिए अपनी बौखलाहट दिखाई है. इमरान ने गंभीर मुद्रा में अपनी तस्वीर अपलोड करके लिखा- डू नॉट मेस विद माई कंट्री... यानी मेरे देश से मत उलझना. मुंह में डॉयलाग और बगल में आतंकी लेकर चलने वाले इमरान कल भी गिड़गिड़ाए थे. पीएम मोदी ने साफ साफ कहा है कि पाकिस्तान को अपने किए की सजा मिलकर रहेगी.