Taj Mahal पर छाया प्रदूषण का साया, पर्यटक हुए निराश
ABP News Bureau | 05 Nov 2019 12:57 PM (IST)
दिल्ली के प्रदूषण से दुनिया के सातवें अजूबों में शामिल ताजमहल की खूबसूरती भी खतरे में पड़ गई है. ताजमहल की खूबसूरती बचाने के लिए हवा को साफ करने की कोशिशें की जा रही हैं. ताजमहल के पास हवा को साफ करने वाली दो मोबाइल यूनिट लगाई गई हैं. ये 8 घंटे में 15 हजार क्यूबिक मीटर हवा को साफ करता है. इसके अलावा आगरा की सड़कों किनारे लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, जिससे धूल और प्रदूषण पर रोक लग सके.