जाम्बिया में मिलिट्री ट्रेनिंग टीम तैनात करेगा भारत, 6 MoU पर हुए हस्ताक्षर
ABP News Bureau | 21 Aug 2019 07:30 PM (IST)
भूटान के बाद जाम्बिया दूसरा देश है जहां भारतीय मिलिट्री ट्रेनिंग टीम तैनात होगी. इसके अलावा भारत-जाम्बिया के बीच 6 MoU पर भी हस्ताक्षर हुए। ये MoU खनिज संसाधनों, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र से संबंधित हैं. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अप्रैल में जाम्बिया का दौरे पर गए थे, इस दौरान उन्होंने जाम्बिया के राष्ट्रति लुंगु को भारत आने का न्यौता दिया था.