भारत का एटमी एलान, नहीं संभला तो खंड-खंड होगा पाकिस्तान ! देखिए मोदी के 'अटल इरादे'
ABP News Bureau | 17 Aug 2019 05:27 PM (IST)
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. कभी धमकी दे रहा है...कभी दुनिया के मंच पर रोना रो रहा है...कभी अपनी खीझ उतारने के लिए सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है. लेकिन पाकिस्तान की हेकड़ी उतारने के लिए भारत ने अब कर दिया है एटमी एलान . इस एलान में क्या है....कैसे पाकिस्तान की घंटी बजा देंगे मोदी के अटल इरादे...ये सब कुछ घंटी बजाओ की ये स्पेशल रिपोर्ट आपको बताएगी.