In Graphics: BB11: आकाश ने जबरदस्ती शिल्पा को किया Kiss, गुस्से में फैंस ने कहा- इसे बाहर निकालो !
ABP News Bureau | 07 Dec 2017 07:24 PM (IST)
टीआरपी का मीटर तोड़ने के लिए मशहूर शो बिग बॉस के इस सीज़न में अबतक का सबसे बड़ा विवाद सामने आया है. इस विवाद में एक-दूसरे साथ दुश्मनी पालने वाले नहीं बल्कि अच्छा रिश्ता शेयर करने वाले आकाश डडलानी और शिल्पा शिंदे शामिल है. घर में अक्सर विवाद करते रहने वाले आकाश ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं.