In Graphics: Bigg Boss 11: इस हफ्ते ये कंटेस्टेन्ट्स हुए घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट
ABP News Bureau | 28 Nov 2017 07:39 PM (IST)
हम सभी जानते हैं कि इसका असर निश्चित तौर पर इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन पर पड़ेगा. इस हफ्ते के नॉमिनेश में कई लोगों ने पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का नाम नॉमिनेट किया, घर वालों में कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने आकाश ददलानी और लव त्यागी के नाम भी नॉमिनेट किए.