राशिफल, 15 सितंबर रविवार: वृषभ राशि वाले महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, जानें अपनी किस्मत
आज का राशिफल: आज (15 सितंबर, रविवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)-शरीर में थकान महसूस करेंगे. सिर, आंख की दिक्कत वाले लोग ध्यान रखें. धन से जुड़ा कदम उठाने से पहले सलाह जरूर लें. अपनी बात किसी से सोच-समझकर कहें. मीठी रोटी का दान करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-समय अनुकूल है. आगे बढ़ें. महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं. शरीर का ख्याल रखें. सोच-समझकर बोलें. रसीले फल का दान करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- दिन अच्छा है. रुके हुए कार्य पूरे करने की कोशिश करें. दोस्तों की ओर से निराशा रहेगी. आपके काम नहीं रुकेंगे. दूसरों से बात करते समय बहुत सावधान, मर्यादित रहें. दोस्ती दुश्मनी में बदलते देर नहीं लगेगी. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- दिन अच्छा है. दिन के सदुपयोग से लाभ होगा. थकान महसूस करेंगे. संक्रमण होने की संभावना है. ध्यान रखेंगे तो सब ठीक रहेगा. परेशानी पर चिकित्सकीय सलाह लें. लोगों से सोच-समझकर बात करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें. गौ माता की सेवा करें.