जानें आपकी राशि क्या कहती है, कैसा रहेगा आज आपका दिन । राशिफल
shubhamsc | 19 Sep 2019 07:58 AM (IST)
आज (19 सितंबर, गुरुवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि -दिन अच्छा है. शाम तक के निणर्य अच्छे साबित होंगे. मन चंचल रहेगा. आलस ना करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
वृषभ राशि - धन खर्च होने के योग हैं. वाहन ध्यान से चलाएं. लोग निंदा कर सकते हैं. जल्दबाजी में धन खर्च ना करें. सोच समझकर गवाही दें. ईष्ट को पीला फूल भेंट करें. खूब जल पिएं.
मिथुन राशि - जल्दबाजी से नुकसान होगा. क्रोध से बचें. लोग निंदा कर सकते हैं. काम बनेंगे. धैर्य रखें. टेक्नीकल फिल्ड में लाभ होगा. बिजली और आग से सावधान रहें. ऊं गं गणपताय नम: का जप करें. हल्दी का तिलक करें.