केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बावजूद दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन
ABP News Bureau | 15 May 2019 09:40 AM (IST)
बाबा केदार के श्रद्धालुओं की भक्ति के आगे बर्फ का भी हौसला पस्त पड़ गया है. बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु लाइन में डटे हुए हैं और दर्शन का इंतज़ार कर रहे हैं. केदारनाथ का तापमान सुबह के वक्त माइनस में चला जा रहा है. लेकिन भक्ति की शक्ति देखिए. श्रद्धालुओं को बर्फबारी और गिरे हुए तापमान से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा.