भारी बारिश से गुजरात का वडोदरा समंदर में हुआ तब्दील ! घर से बाहर नहीं निकल पा रहे लोग, हालात बेकाबू
ABP News Bureau | 02 Aug 2019 10:26 AM (IST)
गुजरात के वडोदरा में बारिश से शहर के भीतर समंदर सा नजारा है. बाढ़ जैसे हालात है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. शहर के भीतर कई फीट तक पानी जमा है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं, क्योंकि सड़कों पर सैलाब है. कारें सड़क पर खड़ी तो हैं लेकिन पानी में डूब गई हैं. पानी इतना ज्यादा है कि बड़ी-बड़ी बसें भी डूब गई हैं. बस अड्डे की हालत बता रही है कि शहर के भीतर कितना फीट पानी जमा है. करीब 50 बसों के भीतर पानी घुसा है. रेलवे स्टेशन के इलाके में भी पानी है. पार्किंग में लगी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं.