यूपी में बारिश का कहर, कई शहरों का हाल हुआ बदहाल, घरों के अंदर तक घुसा पानी
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 09:53 AM (IST)
यूपी के फिरोजाबाद में पानी ने हाहाकार मचा रखा है. भारी बारिश के बाद घरों के बाहर पानी ही पानी है. पानी का स्तर कमर से ऊपर तक है. पानी का कहर घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी है और लोगों की रोजमर्रा की जरूरत के सामान पानी में तैर रहे हैं. शहरी के निचली हिस्सों और कमजोर मकानों पर पानी का कहर सबसे ज्यादा है. झांसी का हाल भी बदहाल है. चारों तरफ पानी ही पानी है.