अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण यादव पर सुनवाई जारी, आज पाकिस्तान रख रहा है अपना पक्ष
ABP News Bureau | 19 Feb 2019 07:24 PM (IST)
International Court of Justice में लगातार दूसरे दिन भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर सुनवाई जारी है... पाकिस्तान आज अपनी दलील पेश कर रहा है. ICJ में आज पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा... आईसीजे ने एडहॉक जज की नियुक्ति की पाकिस्तानी मांग को दरकिनार कर दिया. कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान कोर्ट को सीधे सीधे दलील नहीं दे रहा. ICJ में सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के वकील खावर कुरैशी ने ये बताने में लंबा वक्त लगाया कि किस तरह जाधव के पास से बरामद पासपोर्ट सही है। इसके लिए पाकिस्तान ने अपने प्रेजेंटेशन में एक ब्रिटिश एक्सपर्ट डेविड वेस्टगेट की रिपोर्ट का भी सहारा लिया.