Yoga Day 2021: 'प्रण लें कि एक दिन नहीं, हर दिन योग करें'- Baba Ramdev | Exclusive
ABP News Bureau | 20 Jun 2021 02:48 PM (IST)
भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है. योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है. इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है. कल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. यह सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस होगा. देखिये बाबा रामदेव को और जानिये कोरोना काल में कैसे करें योग.