Haryana नतीजे BJP को जनता का अल्टीमेटम ? Congress के 'कमबैक' का क्रेडिट हुडा को ? Namaste Bharat
ABP News Bureau | 25 Oct 2019 09:36 AM (IST)
हरियाणा में बीजेपी जीत का जश्न भले मना रही है लेकिन इस जीत में भी हार छिपी है, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन बहुमत से 6 सीट दूर रह गई. यही वजह है कि बहुमत जुटाने के लिए जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया है, खबर ये है कि निर्दलीयों के सहारे बीजेपी सरकार बनाने के जुगाड़ में है.
महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के बाद भी भारत के नक्शे पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. भगवा रंग वाले बीजेपी शासित राज्यों की संख्या अब भी वही है. जो चुनाव के पहले थी. बस हरियाणा में थोड़ा पेच फंसा है लेकिन निर्दलीय के सहारे अमित शाह जादूई नंबर की इंतजाम कर लेंगे. ये तय माना जा रहा है.
हरियाणा के जो चुनावी नतीजे आए हैं. उसके बाद ये तय है. कि भले ही कांग्रेस के लिए सरकार बनाना संभव ना हो. लेकिन पार्टी ने पांच साल बाद जोरदार वापसी की और इसके सरताज माने जा रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के बाद भी भारत के नक्शे पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. भगवा रंग वाले बीजेपी शासित राज्यों की संख्या अब भी वही है. जो चुनाव के पहले थी. बस हरियाणा में थोड़ा पेच फंसा है लेकिन निर्दलीय के सहारे अमित शाह जादूई नंबर की इंतजाम कर लेंगे. ये तय माना जा रहा है.
हरियाणा के जो चुनावी नतीजे आए हैं. उसके बाद ये तय है. कि भले ही कांग्रेस के लिए सरकार बनाना संभव ना हो. लेकिन पार्टी ने पांच साल बाद जोरदार वापसी की और इसके सरताज माने जा रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा.