गुरुजी: वाणी दोष दूर करने के अचूक उपाय
ABP News Bureau | 19 Feb 2019 08:57 AM (IST)
कुछ लोग वाणी से किसी को प्रभावित नहीं कर पाते. कुछ लोग वाणी से कटाक्ष या तंज कसते हैं. लोग हमेशा निंदा, चीखना-चिल्लाना या गुस्सा करते रहते हैं.वाणी दोष जीवन से खुशियां छीन सकता है वाणी दोष के कारण सूर्य की स्थिति कमजोर होने लगती है. सूर्य के कमजोर होने के कारण संतान सुख आसानी से नहीं मिल पाता सूर्य के कमजोर होने के कारण आपसी संबंध कमजोर होते हैं. देखिए क्या है वाणी दोष