Gully Boy Exclusive Interview: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और डायरेक्टर जोया अख्तर से खास बातचीत
ABP News Bureau | 11 Feb 2019 10:54 AM (IST)
फिल्म 'गली बॉय' मुंबई के धारावी इलाके के स्लम से निकलने वाले रैपर्स से प्रेरित है. रणवीर और आलिया पहली बार इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं. रणवीर और आलिया के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विजय वर्मा और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख भूमिकाओं में रोल अदा करते दिखेंगे. बता दें कि इस फिल्म को बनाने से पहले जोया अख्तर और रणवीर सिंह ने डॉक्यूमेंट्री 'बॉम्बे 70' के कई सेशन में हिस्सा लिया. जिससे उन्हें स्ट्रीट रैपर्स 'नैएजी' और 'डिवाइन' के कैरक्टर्स के बारे में पता चल पाए.