दलित पिटाई मामला: थम नहीं रही हिंसा, आज राहुल गांधी जाएंगे उना
ABP News Bureau | 21 Jul 2016 08:57 AM (IST)
गुजरात के उना में दलित समुदाय के युवकों की बेरहमी से पिटाई की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा. समूचे राज्य में कई जगहों से हिंसा और आगजनी की खबरों के बीच सात और युवकों ने कल आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे राज्य में स्थिति और बिगड़ गयी.
शांति की कोशिशों के बीच राजनीति भी जोरों पर है. आज राहुल गांधी पिटाई के शिकार दलितों से मिलने जा रहे हैं.