पीएम मोदी ने बढ़ती आबादी को बताया देश के लिए संकट, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 15 Aug 2019 05:30 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले से जनसंख्या विस्फोट पर प्रहार करते हुए कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी के लिए मुश्किल पैदा होगी. प्रधानमंत्री ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर लोगों से जागरूक होने की अपील की और छोटे परिवार वालों को देशभक्त बताया. वाकई आबादी एक बड़ी समस्या है और इस पर एक राष्ट्रीय नीति बनने में पहले ही काफ़ी देर हो चुकी है...लेकिन क्या प्रधानमंत्री अपने भाषण के ज़रिए अब जनसंख्या पर कानून का इशारा कर रहे हैं और क्या जनसंख्या को लेकर प्रधानमंत्री की अपील सभी मानेंगे...या इस पर भी विरोध के नाम पर विरोध होगा.