गोरखपुर से सांसद चुने जाने पर संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे रवि किशन, देखिए
ABP News Bureau | 25 May 2019 05:59 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता रवि किशन आज संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे. रवि किशन ने अपने करीबी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को 3,01,664 मतों के अंतर से हराया था. रवि किशन को 7,17,122 मत मिले जबकि निषाद को 4,15,458 मत मिले.