कर्नाटक के बाद गोवा में भी कांग्रेस की हालत खस्ता ! 15 में से 10 विधायकों के बीजेपी में हुए शामिल
ABP News Bureau | 11 Jul 2019 10:18 AM (IST)
बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस की नज़र कर्नाटक पर थी...लेकिन इस बीच गोवा की राजनीति भी पलट गई है. कांग्रेस के 15 में से 10 यानि दो-तिहाई विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए... पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के विधायक सीधे दिल्ली पहुंच गए. चंद्रकात कावलेकर गोवा विधानसभा में नेता विपक्ष थे. कांग्रेस की बात रखते थे...लेकिन 10 विधायकों को लेकर अब वो बीजेपी के पाले में पहुंच गए हैं... 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी के 27 विधायक हो गए हैं, और कांग्रेस पांच पर पहुंच गई है.